मत की महत्वता - मतदान की जाग्रति के प्रति सजोये विचार.. 

                                     भारत निर्वाचन आयोग - मतदाता जागृति पखवाड़ा - 2022 

हर एक मतदाता नए देश का जन्मदाता हैं । जिव मैं ' साँस ' (Breath) की सबसे ज्यादा महत्वता है । जैसे जीवनमें कुदरत ने हमें हवा-पानी-खुराक का विवेक पूर्ण अधिकार दिया हैं उसकी महत्वता हैं , वैसे ही लोकतांत्रिक देश में मतदान सबसे महत्वपूर्ण फर्ज एवम अधिकार होता हैं । हमारे एक मत की अग्रिमतम महत्वता होती हैं । क्योकि लोकतंत्र में लोको से लोको द्वारा लोकाकृत चुनाव से प्रजा प्रतिनिधि और  देश में सत्ता का निर्वाचन होता हैं। ऐसे हमारा एक एक मत देश की पांच सालो की ' साँसे ' बनता हैं । तो हमारा एक वोट लोकतंत्र की ' साँस ' हैं। जब हम वोट करेंगे तभी गांव , शहर , राज्य और देश हमारे एक एक मत द्वारा उसका भविष्य श्रेस्ट , समृद्ध और सर्वोत्तम बनेगा । हर एक नागरिक के मत से देश की अटूटता ,सही भविष्य , स्वाभिमान और एकता का निर्माण होता हैं।    

धन्यवाद ...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

જુનાગઢ થી હેરીટેજ સફારી ટ્રેન પ્રવાસ તા. ૦૫/૧૧/૨૦૨૩ જામવાળા, જમજીર ધોધ, સાત મહાદેવ આશ્રમ, બથેસ્વર ફોરેસ્ટ કેમ્પ સાઈટનો પ્રકૃતિ પ્રવાસ .

Care And Protect Animals