
मत की महत्वता - मतदान की जाग्रति के प्रति सजोये विचार.. भारत निर्वाचन आयोग - मतदाता जागृति पखवाड़ा - 2022 हर एक मतदाता नए देश का जन्मदाता हैं । जिव मैं ' साँस ' (Breath) की सबसे ज्यादा महत्वता है । जैसे जीवनमें कुदरत ने हमें हवा-पानी-खुराक का विवेक पूर्ण अधिकार दिया हैं उसकी महत्वता हैं , वैसे ही लोकतांत्रिक देश में मतदान सबसे महत्वपूर्ण फर्ज एवम अधिकार होता हैं । हमारे एक मत की अग्रिमतम महत्वता होती हैं । क्योकि लोकतंत्र में लोको से लोको द्वारा लोकाकृत चुनाव से प्रजा प्रतिनिधि और देश में सत्ता का निर्वाचन होता हैं। ऐसे हमारा एक एक मत देश की पांच सालो की ' साँसे ' बनता हैं । तो हमारा एक वोट लोकतंत्र की ' साँस ' है...